बीकानेर,वेटरनरी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियन्त्रक (सी.ओ.ई.) पद का अतिरिक्त प्रभार प्रो.मनीषा माथुर को सौंपा गया है। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रो. माथुर को विश्वविद्यालय के परीक्षा नियन्त्रक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है तथा उन्होने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। डॉ. माथुर वर्तमान में अधिष्ठाता डेयरी महाविद्यालय, बीकानेर का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल रही है।