Trending Now







बीकानेर,जयपुर,राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में राज्य कर्मचारी संघों एवं महासंघों के साथ बजट पूर्व चर्चा हेतु बैठक मुख्यमंत्री सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित हुई।

जिसमें अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) की ओर से प्रदेश अध्यक्ष केसर सिंह चंपावत ने भाग लेते हुए अपने उद्बोधन में सरकारी राजस्व में बढ़ोतरी हेतु महत्वपूर्ण सुझाव सरकार के समक्ष रखें।

महासंघ के प्रदेश महामंत्री जगेश्वर शर्मा ने बताया कि बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केसर सिंह चंपावत ने राज्य कर्मचारियों के हित में 25 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष विस्तार से रखा जिसमें, यथा–

कर्मचारी कल्याण बोर्ड का गठन करना।, 9, 18, 27 के स्थान पर 8, 16, 24 और 32 वर्ष की सेवा पर एसीपी का लाभ देना, राज्य कर्मचारियों के लिए विभागीय बीमा योजना लागू करना, सभी निजी अस्पतालों में कर्मचारियों के इलाज कराने के तहत चिकित्सा राशि का पुनर्भरण किया जाना, समय बद्ध विभागीय पदोन्नति प्रतिवर्ष किया जाना, प्रबोधकों की पूर्व की सेवा की गणना करते हुए वर्तमान सेवा में काल्पनिक लाभ देना, मंत्रालय कर्मचारियों के लिए सचिवालय पैटर्न लागू करना , प्रबोधकों व वरिष्ठ प्रबोधकों को द्वितीय पदोन्नति पर व्याख्याता स्केल में कोटा निर्धारित करना, आर्थिक रूप से शोषित शिक्षक एवं कर्मचारी को नियमित करना, केंद्र में जमा एनपीएस कर्मचारियों की कटौती राशि उनके खाते में मय ब्याज जमा कराया जाना, पूर्ण पेंशन हेतु अरहक सेवा अवधि 25 वर्ष से घटाकर 20 वर्ष किया जाना, जलदाय विभाग के कर्मचारी यथा तकनीकी कर्मचारी मंत्रालय कर्मचारी एवं अन्य संवर्गों के कर्मचारियों की शीघ्र भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करना, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण खोलना, प्रबोधकों के स्थानांतरण शहरी क्षेत्र में किया जाना, सावंत एवं खेमराज कमेटी की सिफारिश को सार्वजनिक किया जाना, संस्कृत शिक्षा का पृथक से बजट हेड निर्धारित किया जाना, महिला पर्यवेक्षकों की पदोन्नति एसडीपीओ एवं सीडीपीओ के पद पर किया जाना, चिकित्सा विभाग में कार्यरत लैब टेक्नीशियन का पद नाम परिवर्तन किया जाना, डिजिटल क्रांति एवं खेलों के प्रोत्साहन की दिशा में बढ़ावा देने हेतु कदम उठाने जाना, इत्यादि मांगे शामिल है

बैठक में सरकार और कर्मचारी संघों के मध्य बातचीत का सकारात्मक रुख दिखाई दिया। अंत में मुख्यमंत्री ने सभी कर्मचारी नेताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Author