Trending Now







बीकानेर,शहर में बदमाशों की हौसले में बुलंद होते जा रहे हैं कि आए दिन इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं कि लोगों में दहशत का माहौल पैदा होता जा रहा है। नयाशहर थाना क्षेत्र में बुधवार रात घर पर किया हमला और बाइक में लगाई आग घटना हुई सीसीटीवी में कैद। पारीक चौक निवासी नरेंद्र पारीक ने बताया के पारिवारिक विवाद के चलते उसके कुछ रिश्तेदार युवको ने मिलकर घर पर हमला किया। पारीक ने नयाशहर थाने में परिवाद पेश करते हुए बताया कि बुधवार रात रात करीब 11 बजे के आसपास पाँच सात जने आये और सब ने मिलकर लाठियों से घर के गेट और खड़ी बाइक में तोड़फोड़ की और फिर बाइक को आग के हवाले कर दिया। साथ ही गाली गलौच और घर के सदस्यों से मारपीट भी की और धमकी देकर चले गए। पारीक ने बताया कि उनका पारिवारिक विवाद चल रहा है जिसे उसको और परिवार को जान का खतरा है।

Author