Trending Now







बीकानेर,बीकानेर में नशा मुक्ति के लिए चल रहे एक महीने के विशेष अभियान अंकुश का समापन समारोह आज महारानी सुदर्शना कॉलेज में सफलता पूर्वक आयोजित हुआ। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं, विशेषकर स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को नशे से दूर रखना और उन्हें जागरूक करना था। यह कार्यक्रम एनएलजेसीएफ और बीकानेर पुलिस रेंज के सहयोग से आयोजित किया गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि बीकानेर पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश मीणा ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान का समापन मात्र एक औपचारिकता है, लेकिन इसे सतत रूप से जारी रखना ही हमारा प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने बीकानेर में इस अभियान को एक बड़े आंदोलन का रूप देने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि पुलिस विभाग इस दिशा में हर संभव सहयोग करेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योगपति नरसी कुलरिया ने की। उन्होंने इस तरह के सामाजिक सरोकारों के आयोजनों को बीकानेर के भविष्य के लिए शुभ संकेत बताया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि उनकी कंपनी भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों के लिए पूर्ण समर्थन प्रदान करेगी।

स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मनीष सोनी ने नशा मुक्ति अभियान को एक सतत प्रक्रिया बताते हुए कहा कि इस अभियान को एक जन आंदोलन में बदलने के लिए आम जनता की जागरूकता अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रवि मेघवाल ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसीया ने इस अभियान को जिले की प्रगति का एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

आयोजन समिति के रविंद्र हर्ष ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए पूरे अभियान की विस्तृत जानकारी दी।
सहसंयोजक अनिल जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी साझा की।

कार्यक्रम का संचालन अभियान के संयोजक ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
इस अवसर पर नंदलाल जोशी चैरिटेबल फाउंडेशन की डायरेक्टर पूजा आचार्य, सुदर्शन महाविद्यालय की प्राचार्य अभिलाषा आल्हा, नारी शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष मधु खत्री, , सुहानी शर्मा, प्रोफेसर सुनीता विश्नोई, अंजू मैडम सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

सहयोगकर्ताओं का सम्मान

समापन समारोह के दौरान अभियान में सहयोग करने वाली शिक्षण और सामाजिक संस्थाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इन संस्थाओं ने पूरे अभियान के दौरान अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सम्मानित संस्थाओं में शामिल हैं:

सेठ तोलाराम बाफना स्कूल

आरएस ग्रुप

सिंथेसिस

नारी शक्ति फाउंडेशन

प्रवीण योग संस्थान

एकलव्य एकेडमी

बीकानेर जिला कूड़ो एसोसिएशन
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एम एस कॉलेज
रिद्धिसार फाउंडेशन
रंगाज फिजिकल इंस्टीट्यूट और शिव रंजनी कला संस्थान।
इसके अलावा, उन व्यक्तियों का भी सम्मान किया गया, जिन्होंने इस अभियान को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

समापन समारोह के दौरान उपस्थित महाविद्यालय की छात्राओं को नरसी कुलरिया और मनीष सोनी द्वारा टी शर्ट दी गई,कार्यक्रम में करीब 1000 छात्राएं मौजूद रही इस दौरान नशा मुक्ति अभियान पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से भी छात्राओं को जागरूक किया गया

अभियान की सफलता और भविष्य की योजना
इस अभियान ने बीकानेर के युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए समाज को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई। भविष्य में इसे और बड़े स्तर पर आयोजित करने की योजना बनाई गई है ताकि यह एक जन आंदोलन का रूप ले सके।

Author