Trending Now







बीकानेर,उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, बीकानेर(उरमूल डेयरी)द्वारा दूध का दूध-पानी का पानी-शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत शहीद दिलीप सिंह गैस एजेंसी के सामने स्थित सरस बूथ पर शिविर आयोजित कर स्थानीय उपभोक्ताओं द्वारा लाए गए दूध के सैम्पल्स की निःशुल्क जांच करने पर खुले में बिकने वाले दूध की पोल खोली।

अभियान प्रभारी शुभम गुलाटी ने बताया कि कुल 21 सैम्पल आए, जिसमें से 16 सैम्पल फैल और केवल 05 सैम्पल पास हुए।बूथ संचालक गोपालराम ने भी जांच शिविर में सहयोग किया।
उरमूल डेयरी के प्रबन्ध निदेशक बाबूलाल बिश्नोई बताते हैं कि डेयरी की एक टीम जांच शिविर लगने के पूर्व डोर टू डोर पैम्पलेट वितरण कर उपभोक्ताओं को जागरूक करती है। अधिकतर दूध बेचने वाले कृत्रिम,मिलावटी दूध एवं प्लास्टीक की केन में दूध लेकर आते हैं, जो कि स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होती है।समय अन्तराल में उसके दुष्परिणाम सामने आते हैं।
उरमूल डेयरी नकली और मिलावटी दूध की निःशुल्क जांच के लिए सम्पूर्ण जिले में आगामी 17 फरवरी अभियान को जारी रखेगी,आम उपभोक्ता घर से निकल कर निःशुल्क जांच करवाए और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।
साथ ही डेयरी की ओर से सरस दूध का 200मिली दूध का पाउच,पैन और नये साल का कलेण्डर मुफ्त में उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाया जा रहा है।
अगला शिवर पानी की टँकी के पास, मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में आयोजित किया जाएगा।
आज के अभियान पर स्थानीय उपभोक्ताओं रिपुदमन सिंह, महेन्द्र कुमार, शोभा, सुनील, दीपक आदि ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उरमूल डेयरी का यह जांच अभियान प्रशंसनीय कार्य है। इस अभियान को सरकार या उरमूल डेयरी द्वारा सतत चलना चाहिये, जहाँ दूध और दूध से बने उत्पादों की शुद्धता की निरंतर निःशुल्क जांच हो सके।

Author