Trending Now







बीकानेर,बीकानेर स्टार्टअप इकोसिस्टम को सशक्त बनाने, युवाओं में उद्यमशीलता विकास और नवाचार हेतु प्रेरित के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्टार्ट अप दिवस के अवसर पर गुरुवार को आई स्टार्ट नेस्ट बीकानेर के इनक्यूबेशन सेंटर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के उभरते हुए स्टार्टअप्स, विद्यार्थियों और नवप्रवर्तन में रुचि रखने वाले प्रतिभागी शामिल हुए।
इस दौरान बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रमुख, डॉ. देवेंद्र तिवारी ने “ वर्तमान की उभरती और प्रचलित तकनीकों” पर अपनी बात रखी। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन, डेटा एनालिटिक्स और साइबर सुरक्षा जैसी तकनीकों के बारे में जानकारी दी। स्टार्टअप्स को प्रतिस्पर्धा में इन‌ तकनीक से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया।
कास्परटेक इनोवेशन साल्यूलेशन प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक कृष्णा ओझा ने अपनी स्टार्टअप यात्रा साझा की। उन्होंने आईस्टार्ट कार्यक्रम के तहत स्टार्टअप पंजीकरण प्रक्रिया और इससे मिले लाभ के बारे में विस्तार से बताया।‌ उन्होंने बताया कि मार्गदर्शन, तकनीकी सहायता और वित्तीय संसाधनों की सराहना करते हुए कहा कि इनसे उनके स्टार्टअप को मजबूती और नयी दिशा मिली है।
एसीपी गगन भाटिया ने बताया, “यह आयोजन स्टार्टअप्स और शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों को एक साथ लाने, विचारों का आदान-प्रदान करने का एक बेहतर मंच है। इससे नवाचार को प्रोत्साहित करने के साथ व्यावसायिक कौशल विकसित करने और नेटवर्किंग के अवसर मिल सकेंगे। इस तरह के आयोजन युवाओं में उद्यमिता की भावना को बढ़ावा देने में अहम है। कार्यक्रम का संचालन आई स्टार्ट नेस्ट बीकानेर के मेंटर, जयवीर सिंह शेखावत और जोया चौहान ने किया।

Author