
बीकानेर, जल संसाधन विभाग से सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता से ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगों ने अधीक्षण अभियंता के खाते से करीब पौने दो लाख रुपए उड़ा लिए हैं। पीड़ित को जब ठगी का पता चला तो उसने जेएनवीसी थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जेएनवीसी पुलिस के मुताबिक पीड़ित सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता गांधी कॉलोनी पवनपुरी निवासी मदनमोहन खत्री ने बताया कि 22 अक्टूबर की दोपहर में उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया। जिस नंबर से मैसेज आया उसे फोन किया। तब उक्त व्यक्ति ने बताया कि आपकी सिम ब्लॉक हो जाएगी। आप तुरंत एक नंबर पर संपर्क करें। उक्त व्यक्ति के बताए नंबर पर फोन करने पर उसने एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने को कहा। एप्लीकेशन डाउनलोड करते ही एसबीआइ बैंक के खाते से तीन बार में एक लाख 75 हजार 646 रुपए निकल गए। पीड़ित को जब खाते से रुपए कटने का मैसेज आया तो उसने बैंक से संपर्क किया।