बीकानेर,श्रीडूंगरगढ में दो वर्ष पहले घोषित किए गए ट्रोमा सेंटर के निर्माण को जल्द शुरू करवाने की मांग को लेकर श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड मुख्यालय पर बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य हरिराम बाना की अगुवाई में जन-आक्रोश रैली एवं चेतावनी सभा का आयोजन उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर किया गया। बाना की अगुवाई में आयोजित सभा में ट्रोमा की मांग पर क्षेत्र के नेता एकजुट दिखे एवं ट्रोमा के निर्माण को क्षेत्र की जनता की जिंदगियां बचाने वाला बताते हुए इस कार्य में की जा रही राजनीतिक रंजिश का विरोध जताया। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में दानदाता परिवार के तैयार होने के बाद भी स्थानीय राजनैतिक स्वार्थ पूरा करने के लिए स्थानीय विधायक एवं स्थानीय प्रशासन पर ट्रोमा सेंटर के निर्माण में रोड़े अटकाने के आरोप लगाते हुए रोष जताया। चेतावनी सभा में क्षेत्र भर से बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। सभा के बाद सभा स्थल से घूमचक्कर तक जम कर नारेबाजी के साथ आक्रोश रैली निकाली गई एवं रैली के बाद उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए हरिराम बाना ने कहा कि
श्रीडूंगरगढ़ विधायक अपने अहंकार में क्षेत्र की जनता के जिंदगियों से खिलवाड़ कर रहे है, दो सालों में ट्रोमा के अभाव में सैंकड़ों नागरिकों ने अपनी जान गंवाई है। ये मौतें नहीं बल्कि नर-बली है, जो श्रीडूंगरगढ़ विधायक के अहंकार ने ले ली। अगर वर्तमान विधायक जल्द अहंकार छोड़ कर पूर्ववति नक्शे पर ही निर्माण की स्वीकृति नहीं दी गई तो आंदोलन को उग्र नहीं उग्रतम किया जाएगा। हम अभी तक आंदोलन में शामिल नहीं हो रहे थे कि भाजपा विधायक द्वारा राजनीतिकरण का आरोप लगा दिया जाता। लेकिन अब पानी सर से गुजर गया है, हम हर रोज क्षेत्र के युवाओं को अपनी आंखों के आगे सड़कों पर दम तोड़ने नहीं देख सकते। अब आर या पार की लडाई का समय आ गया है। सभा को देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम सिहाग ने संबोधित करते हुए कहा कि श्रीडूंगरगढ़ के विधायक विकास विरोधी विधायक है, हर काम में रोड़े अटकाना ही उनका कार्य बन चुका है, श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर हो, बीदासर-कालू सड़क का निर्माण हो, आडसर में चिकित्सालय का निर्माण हो, श्रीडूंगरगढ़ में सफाई टेंडर हो, श्रीडूंगरगढ़ में सरकारी सर्मथन मूल्य पर खरीद हो, हर जगह उन्होने अपने व्यक्तिगत स्वार्थों के लिए जनविरोधी कार्य किया है। और केवल श्रीडूंगरगढ़ विधायक ही नहीं बल्कि पूरी भाजपा सरकार पूरे प्रदेश में एक ही कार्य कर रही है वो है जनता के कार्यों को अटकाना एवं आमजन, किसानों का शोषण करना। ऐसी निक्कमी सरकार के विरोध में श्रीडूंगरगढ़ के युवाओं ने जो विरोध की क्रांति मशाल जलाई है, यह पूरे राज्य में फैलेगी।
जन आक्रोश सभा को सिद्ध युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवाननाथ सिद्ध, कांग्रेस सेवादल पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विमल भाटी, विमल भाटी, पूर्व प्रधान सुरजमल भूवाल, पूर्व प्रधान भागूराम सहू, पूर्व उपप्रधान केशराराम गोदारा, रीड़ी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़, एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य, क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष तुलछीराम गोदारा, लखासर सरपचं प्रतिनिधि गोर्वधन खिलेरी, सोहनलाल महिया, आशीष जाड़ीवाल, हरि सिखवाल व राजेन्द्र स्वामी ने आदि ने भी संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने अपने संबोधनों में स्थानीय विधायक के खिलाफ जम कर रोष जताया।
जनआक्रोश सभा, रैली, टायर जला कर प्रदर्शन के बाद उपखंड अधिकारी को चेतावनी ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में आंदोलनकारियों की ओर से हरिराम बाना, बिशनाराम सिहाग, भगवाननाथ सिद्ध, सुरजाराम भूवाल, हेतराम जाखड़, श्यामसुंदर आर्य, भागूराम सहू, हरि सिखवाल, राजाराम गोदारा आदि शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर प्रशासन की ओर से उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल, थानाधिकारी इंद्रकुमार, तहसीलदार कुलदीप मीणा वार्ता में शामिल रहे। अधिकारियों ने स्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने की बात कही एवं जल्द से जल्द निर्माण शुरू करवाने हेतु प्रयासरत होने की बात कही।
जन आक्रोश सभा के बाद आंदोलनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए जल्द ट्रोमा निर्माण शुरू नहीं करवाने पर जिला मुख्यालय घेरने की निर्माण शुरू नहीं करवाने पर जिला मुख्यालय घेरने की चेतावनी दी। साथ ही सभा के दौरान किसान आंदोलन की चर्चा हुई एवं युवा नेता हरिराम बाना ने क्षेत्र के सभी किसानों से किसान आंदोलन के सर्मथन में आगामी 26 जनवरी को अपने अपने गावं में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के बाद अपने अपने स्तर पर ट्रेक्टर रैली निकाल कर आमरण अनशन पर बैठे किसानों को अपना सर्मथन देने का आह्वान किया।
सभा व ज्ञापन में मूंगफली खरीद एवं शराबबंदी का मुद्दा भी उठाया गया । प्रदर्शन में ट्रोमा सेंटर के निर्माण को जल्द शुरू करवाने के साथ साथ गांव धीरदेसर चोटियान में शराबबंदी एवं सर्मथन मूल्य पर मूंगफली खरीद में भ्रष्टाचार के विरोध में भी आवाज उठी। इन दोनों मुद्दो को भी ज्ञापन में शामिल किया गया एवं इनके समाधान की मांग भी उठाई गई। धरने पर वक्ताओं के साथ साथ धीरदेसर चोटियान सरपचं रामचंद्र चोटिया, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि टेमूराम मेघवाल, ठुकरियासर सरपंच पुत्र, पूर्व सरपंच रेखाराम कालवा, धर्मपाल बागंडवा, श्रवणराम भामूं, डालूराम सिंवर, चांदराम चाहर, शेराराम चोटिया, राजाराम गोदारा, अयुब दमामी, गोल्डन तंवर, सहीराम भूवाल, जिला कांग्रेस नेता सांवरमल भादू, मनीष डूडी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण जनप्रतिनिधि शामिल रहे। सभा का संयोजन यूवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष संतोष गोदाग ने किया एवं बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे ।
बाना की अगुवाई में ट्रोमा की मांग पर एकजुट हुए क्षेत्र के नेता
जनआक्रोश सभा के बाद रैली निकाल दी चेतावनी, टायर जला कर किया प्रदर्शन, जल्द निर्माण शुरू नहीं हुआ तो घेरेगें जिला मुख्यालय।
श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ में दो वर्ष पहले घोषित किए गए ट्रोमा सेंटर के निर्माण को जल्द शुरू करवाने की मांग को लेकर श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड मुख्यालय पर बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हरिराम बाना की अगुवाई में जनआक्रोश एवं चेतावनी सभा का आयोजन उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर किया गया। सभा में बाना की अगुवाई में ट्रोमा की मांग पर क्षेत्र के नेता एकजुट दिखे एवं ट्रोमा के निर्माण को क्षेत्र की जनता की जिंदगियां बचाने वाला बताते हुए इस कार्य में की जा रही राजनीति रंजीश का विरोध जताया। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में दानदाता परिवार के तैयार होने के बाद भी स्थानीय राजनैतिक स्वार्थ पुरा करने के लिए स्थानीय विधायक एवं स्थानीय प्रशासन पर ट्रोमा सेंटर के निर्माण में रोड़े अटकाने का आरोप लगाया एवं रोष जताया। चेतावनी सभा में क्षेत्र के बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। सभा के बाद सभा स्थल से घूमचक्कर तक जम कर नारेबाजी के साथ आक्रोश रैली निकाली गई एवं रैली के बाद उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया। बाना की अगुवाई में आयोजित इस जनआक्रोश सभा को देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम सिहाग, सिद्ध युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवाननाथ सिद्ध, कांग्रेस सेवादल पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विमल भाटी, पूर्व प्रधान सुरजमल भूंवाल, पूर्व प्रधान भागूराम सहू, पूर्व उप प्रधान केशराराम गोदारा, रीड़ी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़, एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य, क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष तुलछीराम गोदारा, लखासर सरपचं प्रतिनिधि गोर्वधन खिलेरी, सोहनलाल महिया, आदि ने भी संबोधित किया। ट्रोमा के निर्माण की मांग को लेकर तीन महिनों से धरने पर बैठने वाले नागरिकों का सभा के दौरान सम्मान किया गया एवं धरनार्थियों की और से आशीष जाड़ीवाल, हरि सिखवाल, राजेन्द्र स्वामी ने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने अपने संबोधनों में स्थानीय विधायक के खिलाफ जम कर रोष जताया।
ये भी रहे मौजूद।
श्रीडूंगरगढ़। धरने पर वक्ताओं के साथ साथ धीरदेसर चोटियान सरपचं रामचंद्र चोटिया, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि टेमूराम मेघवाल, ठुकरियासर सरपंच पुत्र, पूर्व सरपंच रेखाराम कालवा, धर्मपाल बागंडवा, श्रवणराम भामूं, डालूराम सिंवर, चांदराम चाहर, शेराराम चोटिया, राजाराम गोदारा, अयुब दमामी, गोल्डन तंवर, सहीराम भूंवाल, जिला कांग्रेस नेता सांवरमल भादू, मनीष डूडी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण जनप्रतिनिधि शामिल रहे। सभा का संयोजन यूवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष संतोष गोदारा ने किया एवं बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
दिया ज्ञापन, ये शामिल रहे वार्ता में।
श्रीडूंगरगढ़। जनआक्रोश सभा, रैली, टायर जला कर प्रदर्शन के बाद चेतावनी ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में आंदोलनकारियों की और से हरिराम बाना, बिशनाराम सिहाग, भगवाननाथ सिद्ध, सुरजाराम भूंवाल, हेतराम जाखड़, श्यामसुंदर आर्य, भागूराम सहू, हरि सिखवाल, राजाराम गोदारा आदि शामिल रहे एवं दूसरी और प्रशासन की और से उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल, थानाधिकारी इंद्रकुमार, तहसीलदार कुलदीप मीणा शामिल रहे। अधिकारियों ने स्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने की बात कही एवं जल्द से जल्द निर्माण शुरू करवाने हेतू प्रयासरत होने की बात कही।
दी चेतावनी, घेरेगें जिला मुख्यालय, किसान आंदेालन के समर्थन में ट्रेक्टर रैली की अपील।
श्रीडूंगरगढ़। बुधवार को जन आक्रोश सभा के बाद आंदोलनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए जल्द ट्रोमा निर्माण शुरू नहीं करवाने पर जिला मुख्यालय घेरने की चेतावनी दी। साथ ही सभा के दौरान किसान आंदोलन की चर्चा हुई एवं युवा नेता हरिराम बाना ने क्षेत्र के सभी किसानों से किसान आंदोलन के सर्मथन में आगामी 26 जनवरी को अपने अपने गावं में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के बाद अपने अपने स्तर पर ट्रेक्टर रैली निकाल कर आमरण अनशन पर बैठे किसानों को अपना सर्मथन देने का आह्वान किया।
उठा मूंगफली खरीद एवं शराबबंदी का मुद्दा भी।
श्रीडूंगरगढ़। बुधवार को प्रदर्शन में ट्रोमा सेंटर के निर्माण को जल्द शुरू करवाने के साथ साथ गांव धीरदेसर चोटियान में शराबबंदी एवं सर्मथन मूल्य पर मूंगफली खरीद में भ्रष्टाचार के विरोध में भी आवाज उठी। इन दोनों मुद्दो को भी ज्ञापन में शामिल किया गया एवं इनके समाधान की मांग भी उठाई गई।
श्रीडूंगरगढ़ विधायक अपने अहंकार में क्षेत्र की जनता के जिंदगियों से खिलवाड़ कर रहे है, दो सालों में ट्रोमा के अभाव में सैंकड़ों नागरिकों ने अपनी जान गंवाई है। ये मौतें नहीं बल्कि नर-बली है, जो श्रीडूंगरगढ़ विधायक के अहंकार ने ले ली। हम सीधे सीधे स्थानीय विधायक पर जान गंवाने वाले नागरिकों की हत्या का आरोप लगा रहे है। अगर जल्द अहंकार छोड़ कर पूर्ववती नक्शे पर ही निर्माण की स्वीकृति नहीं दी गई तो आंदोलन को उग्र नहीं उग्रतम किया जाएगा। हम अभी तक आंदोलन में शामिल नहीं हो रहे थे कि भाजपा विधायक द्वारा राजनीतिकरण का आरोप लगा दिया जाता। लेकिन अब पानी सर से गुजर गया है, हम हर रोज क्षेत्र के युवाओं को अपनी आंखों के आगे सड़कों पर दम तोड़ने नहीं देख सकते। अब आर या पार की लडाई का समय आ गया है।
हरिराम बाना, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य।
श्रीडूंगरगढ़ के विधायक विकास विरोधी विधायक है, हर काम में रोड़े अटकाना ही उनका कार्य बन चुका है, श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर हो, बीदासर-कालू सड़क का निर्माण हो, आडसर में चिकित्सालय का निर्माण हो, श्रीडूंगरगढ़ में सफाई टेंडर हो, श्रीडूंगरगढ़ में सरकारी सर्मथन मूल्य पर खरीद हो, हर जगह उन्होने अपने व्यक्तिगत स्वार्थों के लिए जनविरोधी कार्य किया है। और केवल श्रीडूंगरगढ़ विधायक ही नहीं बल्कि पूरी भाजपा सरकार पूरे प्रदेश में एक ही कार्य कर रही है वो है जनता के कार्यों को अटकाना एवं आमजन, किसानों का शोषण करना। ऐसी निक्कमी सरकार के विरोध में श्रीडूंगरगढ़ के युवाओं ने जो विरोध की क्रांति मशाल जलाई है, यह पूरे राज्य में फैलेगी। बिशनाराम सिहाग, देहात जिलाध्यक्ष, कांग्रेस, बीकानेर