Trending Now







बीकानेर,शिक्षक संघ एलिमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) राजस्थान की ओर टाउन हॉल में 17 जनवरी को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में बुधवार को प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर बिश्नोई, जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी,जिला महामंत्री पवन शर्मा,जिला प्रवक्ता अविनाश आशिया,जिला संरक्षक एसएस शर्मा,जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष विजय कुमार आचार्य,केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर बीकानेर के सहायक आयुक्त आईआरएस भूपेंद्र छीपा,भारतीय स्टेट बैंक पब्लिक पार्क के मुख्य प्रबंधक महेंद्र मीना,सहायक प्रबन्धक अनिल कुमार मीना,सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक हरिशंकर आचार्य,सहायक निदेशक भाग्यश्री गोदारा सहित बीकानेर शहर की स्कूलों में शिक्षकों से मिलकर उन्हें राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण दिया। रेसटा के जिला अध्यक्ष सीताराम डूडी व जिला महामंत्री पवन शर्मा ने बताया कि गुरुवार दोपहर जिला कार्यकारणी की बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी पदाधिकारियों से भाग लेने का आहान किया है।

Author