Trending Now







बीकानेर,राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बीकानेर में आज  राष्ट्रीय युवा सप्ताह एवं व्यावसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अविनाश फाटक, सेवानिवृत्त, समुह अनुदेशक, तकनिकी शिक्षा विभाग, जोधपुर ने प्रशिक्षणार्थीयों को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानन्द  के जीवन के प्रेरक प्रसंगों से प्रेरणा लेने की बात कही। संस्थान के समूह अनुदेशक, विजय कुमार सुथार ने आई. टी. आई. के प्रशिक्षणार्थीयों को स्वरोजगार हेतु राजस्थान सरकार एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओ के बारे में बताया एवं केन्द्र सरकार की योजना पी.एम. विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। राजेन्द्र कुमार, समूह अनुदेशक ने भी स्वामी विवेकानन्द की प्रेरणादायक जीवनी पर संक्षिप्त व्याख्यान दिया। समारोह के अन्त में संस्थान के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजेश भाटी ने प्रशिक्षणार्थियों को उनके आगामी उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरणादायक संदेश देते हुए मुख्य अतिथि एवं संस्थान के समस्त कार्मिकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Author