Trending Now







बीकानेर,33वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला प्रशासन] पुलिस] परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग एवं चिकित्सा विभाग] बीकानेर के सयुंक्त तत्वाधान में बीकानेर जिले के थानाधिकारियों एवं पुलिस जवानों को iRAD (Integrated Road Accident Database) सॉफ्टवेयर एवं बेसिक लाइफ सपोर्टिंग से संबंधित प्रशिक्षण सदर थाना कॉन्फ्रेस हॉल में दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता काव्रेंद सिंह सागर] पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई। कार्यक्रम में एनआईसी तकनीशियन महेष जोशी द्वारा iRAD सॉफ्टवेयर से संबंधित जानकारी साझा की गई। पीबीएम हास्पिॅटल अस्थि रोग विभाग विभागाध्यक्ष डॉ बी एल खजोटिया एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर मेवा सिंह द्वारा सड़क दुर्घटना के समय तुरंत देने वाले विभिन्न उपचारों जैसे बीएलएस] सीपीआर] गुड सेमेरिटन के कर्त्तव्य एवं अधिकार] आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान  पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारियों को iRAD पोर्टल पर पेण्डेसी को तत्काल प्रभाव से निस्तारित करने एवं ब्लैक स्पाट्स के बारे में गहनता से चर्चा की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवारी एवं प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पण्ड्या द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री अनिल पण्ड्या द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित बैनर] पोस्टर एवं रेडियम टेप का वितरण समस्त थानाधिकारियों को किया गया।

Author