Trending Now







बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के गांव बेनीसर में आयोजित बेनिसर क्रिकेट प्रीमियम लीग कप-2025 का उद्घाटन प्रातः 8.15 बजे जिला कांग्रेस कमेटी(देहात) अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने किया।इस प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्टर्स क्लब बेनिसर व स्थानीय ग्रामीणों के संयुक्त्त तत्वावधान में हो रहा है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए सियाग ने कहा कि गांवों में ऐसे आयोजन सतत करवाने चाहिये जिससे प्रतिभाओं को तराशने और आगे लाने में मदद मिलती है।उन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजनकर्ताओं, बेनीसर गांव के ग्रामीणों और इस आयोजन में मददगारों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के खिलाड़ियो को भी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।बाद में सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ हरिराम बाना,सोहन महिया,सोहन गोदारा,राकेश गोदारा,गणेश पोटलिया,हेतराम गोदारा,माघाराम सिंवर,ओमप्रकाश गोदारा,मंगलाराम गोदारा,मुनीराम ज्यानी आदि मौजूद रहे!!

Author