बीकानेर,पूगल,राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर एवं शिक्षा विभाग के आदेशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवनगर में राउमावि शिवनगर व पीईईओ क्षेत्र शिवनगर के विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को हुआ।
राउमावि शिवनगर में आयोजित हुए प्रशिक्षण में एसडीएमसी,एसएमसी के सदस्यों व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में एसडीएमसी के गठन,संरचना, महत्व,सदस्यों के दायित्व,वित्तीय प्रबंधन,विद्यालय संचालन हेतु विद्यालय वार्षिक योजना,ज्ञान संकल्प पोर्टल,ट्रांसपोर्ट वाउचर,निःशुल्क साइकिल वितरण योजना,एमडीएम एवं विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं के बारे में चर्चा की गई। दक्ष प्रशिक्षक श्री तेजपाल मेघवाल ने कहा कि एसएमसी एवं एसडीएमसी विद्यालय विकास की धूरी है। विधालय के विकास में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षा में समुदाय की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित एसएमसी एसडीएमसी सदस्यों से ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से विद्यालयों में सहयोग करने व अधिक से अधिक संख्या में बच्चों का प्रवेश सरकारी स्कूलों में करवाने की अपील की, साथ ही निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार,स्वच्छ विद्यालय,नामांकन, ठहराव एवं उपस्थिति,विद्यालय विकास में एसएमसी तथा एसडीएमसी के योगदान के बारे में बताया। प्रशिक्षण में पीईईओ के अधीन विद्यालयों से 6-6 सदस्यों ने भाग लिया। राउमावि शिवनगर के प्राचार्य व एसएमसी सदस्यों ने भी विचार व्यक्त किए। प्रशिक्षण के दूसरे दिन सामूदायिक गतिशीलता की अवधारणा,हमारा अपना विद्यालय,एसएमसी, एसडीएमसी के कर्तव्य एवं भूमिका व निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 एवं राज्य नियम 2011,विद्यार्थियों के ठहराव एवं उपस्थिति,जन सहयोग के बारे में विस्तार से चर्चा हुई।