Trending Now







बीकानेर,बीकानेर सेवा योजना द्वारा हर साल की भांति इस साल मकरसक्रांति पर सुजान्देसर स्वरूपदेसर मार्ग पर गोचर भूमि में गायों को गुड, फलगट्टी (चारा ) और श्वानो को बिस्कुट और पक्षियो को दाने खिलाये गये l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि यह पुनीत कार्यक्रम हर वर्ष मकरसक्रांति पर संस्था क़े पदाधिकारी ओर जनसहयोग से किया जाता हैँ आज क़े इस कार्यक्रम में बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े अलावा उपाध्यक्ष सीमा पारीक, संगठन महामंत्री इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित, मिडिया प्रभारी रामकुमार ओझा, क़े सी ओझा, पूर्व महामंत्री योगेश बिस्सा, रामलाल पवार, राधाश्री पुरोहित, मदन ओझा, दिनेश ओझा, योगेश चौधरी, जगदीश सोनी, विमल आचार्य, राकेश चुरा,का विशेष सहयोग रहा l जबकि इस कार्यक्रम में श्रीनाथ व्यास, त्रिलोक बिस्सा, हेमंत सोनी, नसीरुद्दीन शेख, अशोक व्यास व. शा. शिक्षक, सीमा हर्ष, वरिष्ठ सहायक,सरस्वती व्यास, ज्योति बिस्सा,फुसाराम पवार का आर्थिक सहयोग रहा l

Author