बीकानेर,देवेन्द्र सिंह मेडतिया ने प्राईवेट स्कूल की पुस्तकों के विक्रय हेतु मनमर्जी पर एक ही दूकान पर विक्रय का किया विरोध कहा कि सभी CBSE व अन्य प्राईवेट स्कूलो की पुस्तकें स्कूल की मर्जी से एक ही दूकान में मिलती है। सरकारी आदेशानुसार स्कूलों की पुस्तकों की लिस्ट पब्लिकेशन सहित 2 माह पूर्व अपने स्कूल की अधिकृत वेबसाईट पर व नोटिस बोर्ड पर चिपकाए जिससे अभिभावक पुस्तकें किसी भी दूकान से ले सकें। सभ बुक्स लिस्ट ऑपन होने से सभी पुस्तक विक्रेता पुस्तकों का विक्रय करेंगे। जिससे अभिभवक को पुस्तकों में अधिकतम छूट पर पुस्तकें मिलेगी। एकल पुस्तक विकता का एकाधिकार समाप्त हौ। पिछले सत्र में भी पुस्तकों की बिकी हेतु स्कूलों व पुस्तक विकेता के विरुद्ध प्रार्थना-पत्र आपको दिया गया था। जिसकी प्रति साथ में संलग्न की जा रही है। अतः आपसे निवेदन है कि सख्त कार्यवाही करके मर्जी व एकाधिकार समाप्त किया जाए। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ईश्वर ध्यान दें।