Trending Now







बीकानेर,चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की नई कार्यकारिणी चुनाव का नतीजा दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच शिव वैली स्थित आईसीएआई भवन में 12 जनवरी 2025 को वर्ष 2025 29 की कार्यकारिणी 6 सदस्यों के चुनाव हुए जिसमें आठ सीए सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया चुनाव में 457 सदस्यों ने मताधिकार किया चुनाव सुबह 8:00 से 5:00 तक हुए तथा उसके बाद आए हुए चुनाव गिनती के अधिकारी अपनी प्रक्रिया शिव वैली स्थित आईसीएआई भवन में चुनाव की गिनती शुरू की जिसके परिणाम स्वरुप निम्न सदस्यों ने अपनी जीत हासिल की सीए मुकेश शर्मा सीए राजेश भूरा सीए अभय शर्मा सीए मोहित बैद सीए हेतराम पूनिया सीए सुमित नौलखा सभी विजयी रहे सीए सदस्यों को बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद सीकासा अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया कार्यकारिणी सदस्य सीए अंकुश चोपड़ा व सीए सदस्यों ने बधाई दी। सीए जसवंत सिंह बैद। ब्रांच अध्यक्ष

Author