Trending Now







बीकानेर,इसी सोच को ध्यान में रखकर बीकानेर सेवा योजना क़े पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि इस बार 14 जनवरी मंगलवार मकरसकरान्ति को गाय माता को गुड और फलगट्टी चारा हीं खिलाएंगे और पुण्यलाभ कमाएंगे और वो भी उस कहावत को चरितार्थ करते हुवे कि जहाँ न पहुँचे रवि वहाँ पहुँचे बीकानेर सेवा योजना की फौज  इसलिये हमने हरी गौशाला का चयन किया जो सुजानदेसर से आगे स्वरूपदेसर रोड पर हैँ l जहाँ अक्सर मकरसक्रांति क़े अलावा भी हमें बैशाख ज्येष्ठ माह में भी गौमाता की सेवा का मौका जनता क़े सहयोग से मिलता हैँ l

Author