बीकानेर,जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा 9वां सशस्त्र सेना भूतपूर्व दिवस (वेटरन्स डे) समारोह का आयोजन शहीद स्मारक परिसर में मंगलवार को किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यश राठौड़ ने बताया कि 1953 में सेना के प्रथम कमांडर इन चीफ फील्ड मार्शल के. एम. करिअप्पा सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। इनके नेतृत्व में 1947 के युद्ध में भारत को जीत हासिल हुई थी। उन्होंने बताया कि यह दिवस वेटेरन्स डे के रूप में मनाया जाता है और यह हमारे सम्मानित सेवानिवृत्त सैनिकों को समर्पित है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने समारोह के सफल आयोजन के लिए भूतपूर्व सैनिकों, शौर्य पदक धारकों और शहीद वीरांगनाओं से अधिक से अधिक संख्या में शहीद स्मारक पहुंचने की अपील की है।