Trending Now







बीकानेर,विश्व प्रसिद्ध ऊंट उत्सव के पहले दिन मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता में 183 प्रतिभागियों की भागीदारी रही। जिसमें जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग , परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग राजस्थान सरकार का संयोजन रहा। इस बार कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत रंगोली और मेहंदी में दोनों समूह में राजस्थानी का संस्कृति और सड़क सुरक्षा थीम रही। बच्चों के लिए नाश्ते और पानी की व्यवस्था भी परिवहन विभाग द्वारा की गई। इसके अलावा प्रतियोगिता का सभी समान उपलब्ध करवाया गया।
दोनों प्रतियोगिता जूनागढ़ के सामने स्थित सूरसागर झील की सीढ़ियों और म्हारो बीकाणो सेल्फी प्वाइंट एरिया पर पूरे उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुई। *मेहंदी* प्रतियोगिता जूनियर वर्ग सड़क सुरक्षा में (प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय क्रमशः पूनम गहलोत, भविष्या सिंह और कोमल कूकना ) तथा राजस्थानी संस्कृति में (प्रथम , द्वितीय क्रमशः दिव्यांशी प्रजापत और सिद्धि कुलरिया) विजेता रही । तथा सीनियर ग्रुप में सड़क सुरक्षा में ( प्रथम , द्वितीय और तृतीय क्रमशः प्रियंका सुथार , निकिता गोयल और गणेशा राम) तथा राजस्थानी संस्कृति में (प्रथम, द्वितीय और तृतीय क्रमशः कोमल मोहता, पिंकी बोहरा और पूजा शेखावत) विजेता रहे। *रंगोली* में जूनियर में सड़क सुरक्षा थीम में (प्रथम, द्वितीय और तृतीय क्रमशः चंचल मोदी समूह, अंकिता खत्री समूह, एंजल मोदी समूह) राजस्थानी संस्कृति थीम में (प्रथम, द्वितीय और तृतीय क्रमशः चेनी अरोड़ा समूह, योगांशी बोहरा समूह और तृतीय कोमलिका खत्री समूह) विजेता रहे। सीनियर वर्ग में सड़क सुरक्षा थीम में ( राधिका कुमावत समूह, रित्विका किराडू समूह और रक्षा कंवर समूह) तथा राजस्थानी संस्कृति थीम में (प्रथम द्वितीय और तृतीय क्रमशः हर्षिता भाटी समूह, ज्योति कुमावत समूह और खुशी सोनी समूह ) विजेता रहे ।पर्यटन विभाग के उप निदेशक अनिल राठौर ने बताया कि इससे बीकानेर की प्रतिभाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर दिया गया ।जैसा कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या ने बताया कि बच्चों ने ऊंट उत्सव के प्रतियोगिता के साथ सड़क सुरक्षा जोड़कर जन जागरण की कड़ी में सड़क सुरक्षा के संदेश को बहुत सुंदरता के साथ प्रेषित किया ।इस प्रतियोगिताओं का संचालन व संयोजन श्रीमती ज्योति स्वामी द्वारा किया गया तथा उद्घोषक नीतू आचार्य रही । एक्टिविस्ट राजकुमारीजी और अन्नपूर्णा जी ने सहयोग किया ।परिवहन विभाग से जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी, परिवहन निरीक्षक करणाराम एवं जयनारायण पूनियां, सहायक लेखाधिकारी प्रथम नरेश चन्द्र चाहर ने कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई।जजेज की भूमिका में डूंगर कॉलेज के डॉक्टर सतीश गुप्ता, श्री वल्लभ पुरोहित, नोखा की मेहंदी आर्टिस्ट डिंपल जी और आरती मेक ओवर रहे।

Author