बीकानेर,मरू नगरी बीकानेर में 10 से 12 जनवरी 2025 तक आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने “कैमल बैंक” स्थापित किया है। इस कैमल बैंक के माध्यम से विदेशी पर्यटकों को भारतीय मुद्रा में विनिमय की सुविधा दी जा रही है।
कैमल बैंक का शुभारंभ
10 जनवरी 2025 को जूनागढ़ किले से भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक अरविंद कुमार भट्ट ने कैमल बैंक को विधिवत रवाना किया। इस अवसर पर उनके साथ सहायक महाप्रबंधक नीरज कुमार, राजेंद्र गोयल,अजीत सिंह खरबंदा,राजेंद्र तुतलानी, मुख्य प्रबन्धक हरिप्रभु सोलंकी,लाइजन ऑफिसर करण पाल सिंह, बैंक अधिकारी राजेंद्र चौधरी, सूर्य प्रकाश स्वामी,नरेंद्र बिश्नोई,मनीष असेरी,अक्षय शर्मा और वरिष्ठ सदस्य सुनील दत्त नागल उपस्थित रहे।
नई पहल: विदेशी पर्यटकों का सम्मान
इस वर्ष ऊंट उत्सव में भारतीय स्टेट बैंक ने एक नई पहल की है। कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी करने वाले विदेशी पर्यटकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा। इस क्रम में आज लिथुआनिया से आए एक विदेशी जोड़े को सम्मानित किया गया।