बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत के प्रयासों से श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल में अब नर्सिग अधिकारियों के समस्त पदों पर नियुक्ति मिल सकी है। विधायक सारस्वत ने बताया कि उपजिला अस्पताल तथा ट्रोमा सेंटर हेतु 35 नए नर्सिंग ऑफिसर्स की नियुक्ति दी गई है। रिक्त पदों पर स्टॉफ मिलने से श्रीडूंगरवासियों को अब उप जिला अस्पताल में गुणवत्तापरक चिकित्सा सेवाएं मिल सकेगी। सारस्वत ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश में यह नियुक्तियां दी गई है। उपजिला अस्पताल को यह सौगात मिलने पर श्री सारस्वत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं चिकित्सा एवं गजेंद्र सिंह खींवसर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल, ट्रोमा सेंटर सहित शहरी पीएचसी में स्टाफ की नियुक्ति के लिए काफी समय से प्रयास किए जा रहे थे। राज्य सरकार से उप जिला अस्पताल के रिक्त पदों को भरने की मांग की गई थी। इस पर राज्य सरकार द्वारा ये नियुक्ति जारी की गई है। 35 नर्सिंग कार्मिकों के उपलब्ध होने से श्रीडूंगरगढ़ वासियों व आसपास के ग्रामीणों को बहुत सहूलियत मिल सकेगी तथा उपजिला अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि उपजिला अस्पताल के उन्न्यन के अनवरत प्रयास किए जाएंगे। अस्पताल में चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरवाने की दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे। साथ ही आवश्यकता के अनुसार नए उपकरण लगावाने के माध्यम से भी चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में निर्माण कार्य भी शीघ्र पूर्ण करवाया जाएगा।
अस्पताल प्रभारी डॉ एस के बिहाणी ने बताया कि समस्त नव नियुक्त कार्मिक शनिवार तक ज्वाइन करेंगे। स्टाफ नियुक्ति से विभिन्न चिकित्सा यूनिट को चलाने में आसानी होगी, साथ ही चिकित्सा सेवाओं की गुणवता में भी बढ़ोतरी हो सकेगा। डॉ बिहानी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल में इतना स्टॉफ एक साथ पहली बार नियुक्त किया गया है इसका पूरा श्रेय विधायक ताराचंद सारस्वत को जाता है । क्षेत्र वासियों ने भी इस कार्य के लिए विधायक सारस्वत को बधाई दी और आभार प्रकट किया ।