Trending Now







बीकानेर,बीकानेर में राजस्थान प्रयोगशाला सहायक संघ ने संयुक्त निदेशक बीकानेर संभाग को विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमे प्रमुख मांग बीकानेर के प्रयोगशाला सहायक ग्रेड 3rd की लंबित डीपीसी को समय पर पूरा  करवाये,  बी टेक कर चुके कार्मिकों को स्नातक के समकक्ष मानकर उन्हें भी डीपीसी में समिलित किया जाए  जिससे डीपीसी के समान अवसर प्राप्त हो सके । ज्ञापन को सौंपते वक्त संघ के कार्यकर्ता अखिल पंचारिया, शुभम बिस्सा , जतिन सोलंकी और शरद आचार्य उपस्थित रहे।

Author