Trending Now







बीकानेर,जिले में आत्महत्या का दौर थमने की बजाय बढ़ता ही जा रही है। आएं दिन आत्महत्या के मामले सामने आ रहे है। गुरूवार को शहर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में एक महिला व एक युवक ने आत्महत्या कर अपने जीवन को समाप्त कर लिया है। कोटगेट थाना इलाके में एक महिला फांसी के फंदे पर झूल गई। जानकारी के अनुसार जिन्ना रोड स्थित हुसैन मस्जिद के पास बिहार के पूर्णिया निवासी खातून ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार 18 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि 18 वर्षीय ध्रुव जोशी ने अपने घर में फांसी लगा ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। साथ ही एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

Author