Trending Now







बीकानेर,जयपुर: जयपुर। उप निरीक्षक (एसआइ) भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द किया जाए या फिर बरकरार रखा जाए, इसको लेकर सरकार और संबंधित एजेंसियों में द्वंद्व चल रहा है। वहीं, हाईकोर्ट भी पेपरलीक और नकल मामले को लेकर गंभीर है।

इस बीच, इस परीक्षा में ट्रेनी एसआइ ने एक बार फिर सरकारी सिस्टम को जोर का तमाचा मारा। राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में प्रशिक्षण ले रहे एसआइ की फील्ड पोस्टिंग से पहले अंतिम पासिंग आउट परीक्षा हुई। परीक्षा में कोई भी नकल न कर सके, इसके लिए वीडियोग्राफी करवाई गई। एक-एक कमरे में निगरानी के लिए तीन-तीन पर्यवेक्षक लगाए गए। इसके अलावा, आरपीए निदेशक के अलावा बोर्ड में शामिल एडीजी, डीआइजी और एसपी राउंड लेकर निगरानी रख रहे थे।

कोई पर्ची तो कोई हाथ पर लिख लाया:

इस बीच छह एसआइ का दुस्साहस देखने को मिला, कोई कागज में पर्चा लिखकर तो कोई हाथ में प्रश्नों के उत्तर लिखकर लाया और परीक्षा में नकल कर रहा था। इन एसआइ को नकल करते रंगे हाथ पकड़ा गया। परीक्षा में फेल होने वाले एसआइ के साथ नकल करते पकड़े गए एसआइ की फिर से परीक्षा होगी।

पेपर हो या फिर रिपोर्ट, सब लीक:

पहले एसआइ भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ। इसके बाद एसओजी की जांच के बाद परीक्षा रद्द करने की रिपोर्ट, फिर पीएचक्यू की सरकार को भेजी गई रिपोर्ट और सरकार की बनाई कमेटी की परीक्षा रद्द करने की रिपोर्ट, सब लीक हुई। लेकिन सरकार परीक्षा रद्द करने या बरकरार रखने का निर्णय नहीं कर सकी।

डीजीपी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश:

डीजीपी यू.आर. साहू ने रेंज आइजी और पुलिस कमिश्नरों को निर्देश दिया कि डमी अभ्यर्थी, पेपर लीक और नकल के मामलों में नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जाए। डीजीपी ने कहा कि पुलिस मुख्यालय सुझाव दे सकता है, लेकिन कार्रवाई इन अधिकारियों को ही करनी है। बर्खास्त करने तक को कहा है।

अब जांच, आशंका है कि कई होंगे फेल:

एसआइ भर्ती परीक्षा-2021 में चयनित एसआइ की पासिंग आउट परीक्षा की वीडियोग्राफी को अब आरपीए में कई अधिकारी गहनता से देख रहे हैं। कोई एसआइ नकल करते मिला तो उसे फेल किया जाएगा। पुलिस सूत्रों ने कई एसआइ के परीक्षा में फेल होने की आशंका जताई है।

कॉपियों की निष्पक्षता से जांच:

पासिंग आउट परीक्षा वीडियोग्राफी और निगरानी के साथ करवाई गई है। पांच-छह थानेदार नकल करते पकड़े गए हैं। परीक्षा में जो भी फेल होगा, उसे दो बार और परीक्षा देने के मौके मिलेंगे। लेकिन तीनों बार फेल होने पर आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। अभी सभी को फील्ड पोस्टिंग दे दी गई है। परीक्षा की कॉपियों को निष्पक्षता से जांचा जा रहा है।
-एस. सेंगाथिर, निदेशक, आरपीए जयपुर

Author