Trending Now







बीकानेर,सक्षम संस्था जयपुर द्वारा प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में नेत्र चिकित्सा हेतु आयोजित नेत्र कुंभ में सक्षम की बीकानेर इकाई के 30 स्वयंसेवकों ने अपनी सेवाएं दी l नेत्र कुंभ शिविर के विभिन्न कार्यों को सफलतापूर्वक निष्पादित करते हुए आज दिनांक 9 जनवरी 2025 को बीकानेर आगमन किया l सभी सेवादार स्वयंसेवकों का सक्षम के जोधपुर प्रांत उपाध्यक्ष डॉ नीरज कुमार शर्मा, जिला इकाई के उपाध्यक्ष अरविंद बिट्टू एवं सीताराम शर्मा ने स्वागत किया l सभी स्वयंसेवकों में नेत्र कुंभ शिविर के अनुभव तथा व्यवस्थाओं के बारे में अपने अनुभव साझा किया l शिक्षिका ममता प्रजापत एवं पल्लवी पांडे ने पूरे दल का नेतृत्व किया l

Author