Trending Now







बीकानेर,लंदन में 29 व 30 दिसंबर को आयोजित लंदन जूनियर शतरंज प्रतियोगिता के 100वें संस्करण में निकेश शंकर आचार्य ने अंडर सात एवं अंडर आठ आयु वर्ग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

यूनाइटेड किंग्डम में लगभग पूरे वर्ष चले क्वालीफाइंग में निकेश ने नवंबर 24 में प्रथम प्रयास में ही क्लाइफाई कर लिया था। इसमें पूरे यूके से कुल 100 प्रतिभागियों ने क्वालीफाई किया।
इनके बीच सात मैच खेले गये। निकेश एवं द्वितीय स्थान पर रहे केप्टेस्की फ्यूरोन ने सात राउण्ड में छह-छह से जीते। अंकों (ट्राइब्रेकर) के आधार पर निकेश को विजेता (प्रथम स्थान) घोषित किया।
निकेश के पिता नरेन शंकर मूल रूप से आचार्यों के चौक के निवासी हैं। तथा छह माह पूर्व ही लंदन में निजी कम्पनी में एसोसिएट मैनेजर के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। निकेश ने अपना छठा जन्मदिन 6 दिसंबर को ही मनाया।

Author