Trending Now







बीकानेर,गोपेश्वर महादेव मंदिर गंगाशहर ( बीकानेर ) में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से सात दिवसीय श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया गया। जिसके सप्तम ( अंतिम ) दिवस में सर्वश्री आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी सुश्री त्रिपदा भारती ने सुंदरकांड प्रसंग को बहुत रोचक ढंग से प्रस्तुत करने के साथ-साथ उसमें निहित आध्यात्मिक रहस्यों को भी उजागर किया। कथा का शुभारंभ मानकचंद अग्रवाल, रामलाल अग्रवाल, अजीत ज्यान्नी द्वारा पूजन से किया गया। साध्वी जी ने कहा भक्त हनुमान की सीता तक पहुँचने की यात्रा वास्तव में भक्त की भक्ति को प्राप्त करने की यात्रा है। जिस प्रकार इस यात्रा में हनुमान जी के सामने विभिन्न प्रकार की परिस्थितियाँ आई। किन्तु वह हर परिस्थितियों का सामना करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करते है। ठीक ऐसी भावना हमारी भी होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त साध्वी जी ने अपने विचारों में युवा वर्ग को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागृत किया। उन्होंने कहा युवा हमारे देश की रीड की हड्डी है। जैसे हमारा शरीर इसके बिना खड़ा नहीं हो सकता, ठीक उसी प्रकार युवाओं का भी समाज के उत्थान में विशेष योगदान होता है। इनके बिना प्रगति संभव नहीं है। किन्तु अफसोस की बात हमारे युवा अपनी ऊर्जा अपनी शक्ति को भूल चुके हैं,और पतन की राहों पर अग्रसर हो रहे हैं। जिससे ना केवल स्वयं के जीवन को नष्ट कर रहे हैं अपितु समाज को भी विनाश की गर्त में ले जा रहे है। भारत युवा प्रधान देश है,अगर युवा स्वयं को जान ले तो हमारे समाज का उत्कर्ष संभव है। आज ज़रूरत है युवाओं को अध्यात्म ज्ञान से जुड़ने की। अध्यात्म ज्ञान हमारी जड़ है। इससे जुडे बिना हमारा जीवन खुशहाल नही हो सकता। किन्तु यह ब्रह्मज्ञान केवल मात्र पूर्ण गुरु ही हमें प्रदान कर सकते है। इसके अतिरिक्त कथा में सुमधुर भजनों का गायन भी किया गया। कथा का समापन गोविंद ग्रोवर, किशन जाजड़ा, हरिगोपाल उपाध्याय,G.L. तिवाड़ी,जगदीश गर्ग, सुरेन्द्र अग्रवाल द्वारा प्रभु की मंगल आरती से किया गया।

Author