Trending Now







बीकानेर,नव वर्ष की पूर्व संध्या के अवसर पर राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कुष्ठ रोगियों को मेडीसिन किट, कम्बल, चप्पल आदि का वितरण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता तथा नर्सिंग अधिकारी हीरा भाटी ने कुष्ठ रोगियों को रोग की वर्तमान स्थिति, उपचार की नियमितता तथा राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर जानकारी दी। सीएमएचओ डॉ गुप्ता ने बताया कि कुष्ठ एक सामान्य बैक्टीरिया जनित रोग है जिसे नियमित दवाई से पूर्णतया ठीक किया जाता है और रोगी को राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ भी दिया जाता है। डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में आदिनांक कुल 15 नये कुष्ठ रोगी पाए गए हैं जिसमे बीकानेर जिले के 8 रोगी तथा शेष रोगी अन्य जिलो एंव राज्यों से है जो वर्तमान में बीकानेर में रह रहे है। इस प्रकार जिले में कुष्ठ उपचाराधीन रोगियों कि कुल संख्या 29 है।

Author