Trending Now







बीकानेर,उत्तराखण्ड में 28 जनवरी से 15 फरवरी तक आयोजित होने वाले 38 वें नेशनल गेम्स में भाग लेने वाली राजस्थान की साईक्लिंग टीम (रोड़ ट्रेक व माउण्टेन बाईक) के चयन हेतु बीकानेर में 3 से 4 जनवरी तक चयन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। राजस्थान साइकलिंग एसोसिएशन की सचिव ओ पी विश्वकर्मा ने बताया कि इस चयन ट्रॉयल के लिए राजस्थान राज्य ओलिम्पक संघ के अध्यक्ष तेजस्वी गहलोत ने सुधीश शर्मा को पर्यवेक्षक लगाया गया है। राजस्थान साईक्लिंग एसोसियेशन व राजस्थान ओलम्पिक एसोसियेशन के पर्यवेक्षक दोनो मिलकर इस चयन ट्रॉयल से चयनित साईक्लिस्टो की सूची राजस्थान ओलिम्पक संघ (गहलोत गुट) को प्रेषित की जाएगी,जो अपनी तरफ से साईक्लिस्टो की सूची कोच व मैनेजर का नाम इण्डियन ओल्पिक एसोसियेशन को भेजेगें।

Author