Trending Now







बीकानेर,सनातन की सबसे अपूर्व पर्व में से एक महाकुंभ प्रयागराज में सक्षम द्वारा आयोजित सेवाकार्य नेत्र कुंभ में सेवा रूपी आहुति देने के लिए बीकानेर से आज 30 कार्यकर्ताओं को बीकानेर प्रयागराज एक्सप्रेस में रवाना किया गया. सक्षम प्रांत उपाध्यक्ष डॉ नीरज शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर बीकानेर के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश जी गुप्ता ने सभी का उत्साह वर्धन किया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संचालक श्री टेकचंद बरडिया विभाग प्रचारक विनायक जी ने दल को शुभकामनाएं प्रेषित की कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष डॉ जेपी कच्छावा, सचिव विश्वकांत साध, बीकानेर मोबाइल मार्केट व्यापारी ओम जी केसवानी, रुद्र प्रताप सिंह, नर्सिंग अधिकारी भवानी टाक सीताराम शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

प्रांत सह-सचिव अमित साध बताया कि महाकुंभ प्रयागराज में कुंभ के साथ ही हर बार की तरह नेत्रकुंभ भी आयोजित किया जा रहा है इसमें लगभग पांच लाख लोगों का आंखों के जांच की जाएगी. उन्हें चश्मा वितरण तथा ऑपरेशन की पूरे भारत के नेत्र विशेषज्ञ द्वारा करवाई जाएगी. जिससे भारत सरकार के अंधता निवारण कार्यक्रम को संबल मिलेगा. लगभग दस हजार की ओपीडी प्रतिदिन होगी. दल प्रभारी के रूप में ममता प्रजापत पल्लवी पांडे एवं युवराज स्वामी अपने कार्यकर्ताओं के साथ शिविर में सहयोग देंगे इस दल का जयपुर फतेहपुर एवं भरतपुर में सक्षम कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पवृष्टि से स्वागत किया जाएगा।

Author