Trending Now







बीकानेर,बीकानेर के वरिष्ठ नेता भवानी शंकर शर्मा की सातवीं पुण्यतिथि पर देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहीद उद्यान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ।

संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने पुष्पहार अर्पित करते हुए कहा कि बीकानेर जैसे वृहद जिले में कुशल नेतृत्व के धनी भवानी शंकर जी शर्मा पार्टी के प्रति समर्पित व्यक्तित्व रहे इनके साथ रहने वाला हर व्यक्ति पार्टी के प्रति उनकी वफादारी का कायल था।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रेमरतन जोशी उर्फ पट्टू जोशी ने पुष्पांजलि करते हुए बीकानेर शहर और ग्रामीण की राजनीति में सबको साथ लेकर चलने वाले एकमात्र जननेता थे भवानी भाई आज के समय में इनकी अत्यधिक आवश्यकता थी।

देहात उपाध्यक्ष अंबाराम इनखिया ने कहा कि भवानी भाई जैसा व्यक्ति स्वस्थ और आदर्श राजनीति की प्रतिमूर्ति थे।

शहर संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने कहा कि भवानी भाई संगठन के सच्चे सिपाही थे।

मार्शल ने बताया कि इस कार्यक्रम में मलचन्द कस्वां, राहुल जादुसंगत,राजपाल,भवानीसिंह राजपुरोहित, सुनील कुमार,धनसुख, लेखराम, दीपक चौधरी, चम्पालाल बारूपाल, संजय सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Author