
बीकानेर,यूनिवर्सिटी-सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर द्वारा गोद लिए गांव बम्बलू में सोमवार को प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (बम्बलू) डॉ. समीर पंवार के निर्देशन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान 84 ग्राम वासियों की स्वास्थ्य जांच कर मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु सुझाव देकर आवश्यकता अनुसार दवाइयों का वितरण भी किया गया। डॉ. पंवार ने ग्राम वासियों को रक्त की कमी, कुपोषण से होने वाली बीमारियों इत्यादि के बचाव एवं उपचार के बारे में जागरूक किया। चिकित्सा शिविर का प्रबंधन डॉ. मैना कुमारी, समन्वयक यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी, राजुवास, बीकानेर के द्वारा किया। इस शिविर के आयोजन में जितेन्द्र सिंह (नर्सिंग अधिकारी), डॉ. सनी पंकज, डॉ. जगदीश, ग्राम सरपंच सुमित्रा देवी, हेतराम कुकणा, ग्राम विकास अधिकारी राजाराम चौधरी आदि ग्रामवासियों का सहयोग रहा।