Trending Now







बीकानेर,लूनकरणसर,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज दोपहर पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की श्रद्धांजलि बैठक का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लूणकरणसर द्वारा किया गया । श्रद्धांजलि सभा में विचार व्यक्त करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय गोदारा ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह पूरी उम्र विनम्रता, संजीदगी और ईमानदारी से लोगों के कल्याण के लिए आजीवन समर्पित रहने वाले व्यक्तित्व थे । सार्वजनिक जीवन में अपनी सादगी से उन्होंने सबका दिल जीता और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के सशक्तिकरण की पैरवी करते रहे। पूरा देश उन्हें सदैव उनके योगदान के लिए याद रखेगा।
ज़िला देहात कांग्रेस कमेटी सचिव महीपाल सारस्वत ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की दूरदर्शिता, दक्षता एवं आर्थिक नीतियों ने देश की प्रगति को नई दिशा दी, आर्थिक सशक्तिकरण में अद्वितीय योगदान दिया एवं विश्व पटल पर भारत को आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित किया। आर्थिक सुधारों को गति देना उनकी प्रतिबद्धता रही। डॉ. मनमोहन सिंह का संपूर्ण जीवन राष्ट्र के नाम समर्पित रहा। उनके द्वारा लिए गए निर्णयों और जनकल्याणकारी योजनाओं ने देशवासियों को लाभान्वित करने के साथ ही विश्व पटल पर भी सशक्त भारत की नई तस्वीर प्रस्तुत की। उनके निधन से समस्त कांग्रेस परिवार सहित पूरे देश में एक ऐसा रिक्त स्थान हो गया है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। इस अवसर पर शिक्षाविद् मोटाराम चौधरी, अमजद क़ुरैशी ,परताराम सींवर, हारून क़ुरैशी, रघुवीर चौधरी, अलीशेर, कालूराम सियाग, पुष्पेंद्र चौधरी, राजू हुड्डा , शिवलाल लेघा, वसीम खान, राजपाल झोरड़, मांगीलाल, सुभाष, रामलाल, विष्णु, दीपक, हेतराम उपस्थित रहे। सभा का संचालन बंशी हुड्डा ने किया ।

Author