Trending Now







बीकानेर,अमोघ डिवीजन ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में नागी की लड़ाई के दौरान शहीद हुए बहादुर सैनिकों को सम्मानित करने के लिए 28 दिसंबर 2024 को रन फॉर ब्रेव हार्ट्स साइकिल रैली व् अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। इन  कार्यक्रमों का उद्देश्य  शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना था । कार्यक्रम की शुरुआत पुष्पांजलि समारोह से हुई जिसमें युद्ध वीरों, पूर्व सैनिकों, शहीदों के परिवारों, सिविलियन्स और सेना के जवानों ने भाग लिया। इस अवसर पर वेटरन्स  और वीर नारियों द्वारा नागी युद्ध स्मारक के नवीनीकरण का अनावरण किया गया। यह युद्ध स्मारक अब भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान के प्रतीक के रूप में जाना जाएगा।

कार्यक्रम के समापन के दौरान संवाद सत्र का आयोजन किया गया  जिसमें वेटरन्स  और वीर नारियां ने अपने अनुभवों और शौर्य की कहानियां साझा की । यह पल निश्चित रूप से  वीर सैनिकों के  साहस और बलिदान को याद दिलाने वाला था। इस आयोजन में समाज  के सभी वर्ग के लोगों को एक मजबूत बंधन में बाँधा और साथ ही   शहीदों की शहादत को याद किया । यह दिन उन लोगों के प्रति सम्मान, करुणा और कृतज्ञता की भावना से भरा था जिन्होंने अटूट साहस के साथ देश की सेवा की।

Author