बीकानेर,14वीं राजस्थान सीनियर स्टेट पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 -25 बीकानेर शार्दुल स्कूल स्पोर्ट्स ग्राउंड पर आयोजित प्रतियोगिता में इंटरनेशनल खिलाड़ी हिमांशु ढाका बादूसर निवासी ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए शॉट पुट इवेंट में टी 36 कैटेगरी में सिल्वर मेडल हासिल किया है ।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रवण कुमार झोरड़ ने हिमांशु को मेडल पहना कर स्वागत किया। झोरड़ लक्ष्मणगढ़ में लंबे समय तक रहते हुए पुलिस उप अधीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं । इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्ड महावीर प्रसाद सैनी दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव हिम्मत गुर्जर रनीश चौधरी कोलिडा मुकेश कुमार कस्वा वरिष्ठ अधिवक्ता सीकर विद्याधर भूकर रिद्धकरण ढाका शुभम नेकी हीरालाल हरीश आशीष आदि मौजूद थे। हिमांशु रविवार को 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ में भी अपनी प्रतिभा के लिए भाग्य आजमाएगा इस अवसर पर दिव्यांग स्पोर्ट्स एसोसिएशन सीकर के जिला अध्यक्ष एडवोकेट बाबूलाल ढाका का भी स्वागत किया गया ।