Trending Now







बीकानेर,जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की पहल पर जिला प्रशासन, नगर निगम तथा लेंसकार्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में स्कूली वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण का दो दिवसीय शनिवार को संपन्न हुआ।
करणी नगर स्थित न्यू अंबेडकर भवन में आयोजित शिविर के दौरान दो दिनों में 396 वाहन चालकों के नेत्रों की जांच की गई तथा निशुल्क चश्मे वितरित किए गए। नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा ने शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने की श्रृंखला में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के तहत यह आयोजन किया गया।

Author