बीकानेर,जन-जन में साक्षरता की अलख जलाती उल्लास योजना पहले अपना नाम लिख लेना साक्षर होने का प्रमाण होता था अब नव भारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास में हस्ताक्षर के साथ संख्या ज्ञान गिनती अंक ज्ञान डिजिटल साक्षरता वित्तीय साक्षरता व्यवहारिक ज्ञान जानकारी यातायात नियमों को भी साक्षरता में जोड़ा गया है उदलियावास में वयस्क असाक्षरों के लिए वरदान साबित हो रही है पंचायत शिक्षक देवी सिंह देवल कूपडावास ने दो वर्ष उदलियावास में चालिस असाक्षर महिलाओं व दस असाक्षर पुरूषों को चिन्हित कर दी बुनियादी शिक्षा आज यह पचास ग्रामीण हुए जागरूक उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम ने समूचे भारत में साक्षरता को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण प्रगति की है बिलाड़ा तहसील का एक छोटा सा गांव उदलियावास में पंचायत शिक्षक एवं स्वयं सेवी शिक्षक संविदा कर्मी देवी सिंह देवल कूपडावास की मेहनत रंग ला रही है देवल ने उदलियावास में उल्लास एप पर चिन्हित असाक्षरो का पंजीकरण कर उन्हें अक्षर ज्ञान संख्या ज्ञान डिजिटल साक्षरता व्यावहारिक जानकारी यातायात नियमों कि जानकारी दे कर असाक्षरों को जागरूक बनाने का कार्य कर रहे हैं देवल चारण ने बड़ी लग्न से असाक्षरों को शिक्षा का महत्व समझा कर पढ़ा रहे हैं देवल ने बताया कि ग्रामीण भी यूट्यूब वीडियो के माध्यम से नव भारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास का मुख्य उद्देश्य समझ कर उन विडीयो को उत्सुकता से देखते हैं तथा डिजिटल साक्षरता की जानकारी ले रहे हैं पंचायत शिक्षक देवी सिंह देवल चारण ने बताया कि यह एक केंद्रीय योजना है इसका उद्देश्य 15 वर्ष और इससे अधिक आयु के वयस्कों को भी सशक्त बनाना है जिन्हें उचित स्कूली शिक्षा नहीं मिल पाती है इस योजना का उद्देश्य बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान महत्वपूर्ण जीवन कौशल व्यावसायिक कौशल बुनियादी शिक्षा और सतत शिक्षा का विकास है सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और 2021-22 की बजट घोषणा के अनुरूप वयस्क शिक्षा के सभी पहलुओं को कवर करने के लिए वित्त वर्ष 2022-23 की अवधि के लिए न्यू इंडिया साक्षरता कार्यक्रम नव भारत साक्षरता कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है प्रतिवर्ष 1 सितंबर से 8 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह मनाया जाता है 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से लेकर ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला स्तर पर प्रदेश स्तर पर व राष्ट्रीय स्तर पर साक्षरता के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं साक्षरता के कार्य के लिए सरकार संवेदीकरण है भारत सरकार द्वारा सभी के लिए शिक्षा जिसे पहले पौढ़ शिक्षा के नाम से जाना जाता रहा है पर एक नई केंद्रीय प्रायोजित योजना नव भारत साक्षरता कार्यक्रम एन आई एल पी शुरू किया है उल्लास कार्यक्रम का मकसद भारत को जन-जन साक्षर बनाना है भारत सरकार में 2022 से 2027 तक 5 साल की अवधि के लिए न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोगाम नमक एक केंद्र प्रायोजित योजना शुरू की है साक्षरता अभियान के नए चरण में मंत्रालय ने गैर साक्षर लोगों को पढ़ने के लिए 12 भाषाओं में उल्लास नाम से तीन नई पाठ्य पुस्तकें भी तैयार की है जो उन्हें अभियान के अलग-अलग स्तरों पर पढ़ाई जाएगी उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता प्रदान किया जाना है यह कार्यक्रम जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के माध्यम से जिले में क्रियान्वत किया जा रहा है इस योजना में चिन्हित असाक्षरों पढ़ाने के बाद साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा परीक्षा करवाई जाती है यह परीक्षा प्रति चार पांच माह बाद रविवार को पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में करवाई जाती है इसके बाद असाक्षरों का मूल्यांकन किया जाता है व प्रमाण पत्र दिया जाता है यह एक वैध बुनियादी शिक्षा का प्रमाण पत्र है उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत पिछले दो वर्ष में उदलियावास में पंचायत शिक्षक एवं स्वयं सेवी शिक्षक देवी सिंह देवल चारण ने 40 असाक्षर महिलाओं को बुनियादी शिक्षा देकर साक्षर बनाया है एवं 10 असाक्षर पुरुषों को साक्षर बुनियादी शिक्षा दे कर जागरूक बनाया है उदलियावास में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास द्वारा साक्षरता के उत्कृष्ट कार्य के लिए 8 सितंबर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर पंचायत शिक्षक देवी सिंह देवल को तत्कालीन शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला एवं प्रमुख शासन सचिव नवीन जैन एवं निदेशक साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग डा दिप्ती कचछवा ने राज्य स्तर पर सम्मानित किया था उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने के कारण 8 सितंबर 2024 को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर उदलियावास की 6 महिलाओं का चयन राष्ट्रीय स्तरीय कार्यशाला में विज्ञान भवन नई दिल्ली में किया गया जहां उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री जयंत चौधरी ने इन महिलाओं को सम्बोधित किया उदलियावास की नव भारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास की सराहना पाली सांसद एवं पूर्व मंत्री पी पी चौधरी व बिलाड़ा विधायक एवं पूर्व मंत्री अर्जुन लाल गर्ग व प्रधान प्रगति कुमारी भाटी खेजडला व बिलाडा नगर पालिका अध्यक्ष रूप सिंह परिहार बिलाड़ा उपखंड अधिकारी मृदुला शेखावत ने भी की साक्षरता के कार्य की सराहना की है
Trending Now
- विद्यालय स्तरीय गणित प्रदर्शनी आयोजित
- जिला निरस्त होने पर जगह जगह विरोध के स्वर,अनूपगढ़ में मुख्यमंत्री का पुतला जलाया,बाजार बंद का किया आह्वान
- गांव चारणवाला में 33/11 KV GSS स्वीकृत होने पर ग्रामीणों ने मनाई खुशियां विधायक भाटी का जताया आभार !
- अमितशाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विरुद्ध टिप्पणी को लेकर पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल के नेतृत्व कलेक्ट्री में धरना दिया
- महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय और बेसिक पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में नवाचार एवं उद्यमिता सामाजिक,आर्थिक एवं तकनीकी परिप्रेक्ष्य विषयक अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस शुरू
- 25 से 31 तक गोपेश्वर महादेव मंदिर में श्री राम कथा की
- बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गये विवेक शर्मा
- बीकानेर के केशव बिस्सा ने गोल्ड मेडल के साथ हासिल किया स्ट्रॉन्ग मेन खिताब
- अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
- केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राजकीय डूंगर कॉलेज में ई-वाचनालय का किया लोकार्पण
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात