Trending Now







बीकानेर,जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद  सोहन लाल तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचंद मीणा ने कार्यक्रम वार तथा ब्लॉक वार स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं की समीक्षा की। सोहनलाल ने नियमित टीकाकरण तथा विशेष अभियानों में पैरीअर्बन व दूरस्थ क्षेत्र न छूटे इसके लिए गहन समीक्षा व प्लानिंग के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही गुणवत्तापूर्ण एवं निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सुनिश्चित मिलना चाहिए।

एडीएम डॉ मीणा ने मां वाउचर योजना का लाभ सबसे गरीब व पिछड़े वर्ग की गर्भवतियों को दिलाने हेतु विशेष प्रयास की आवश्यकता जताई। उन्होंने सिलिकोसिस रोग के संभावित मरीजों की पहचान व स्क्रीनिंग हेतु खदान क्षेत्र वाले अस्पतालों को अलर्ट मोड पर कार्य करने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने पीपीटी के माध्यम से एजेंडावार समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों, फ्लैगशिप योजनाओं तथा सेवाओं की समीक्षा की एवं त्वरित सुधार हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार सभी ब्लॉक सीएमओ व चिकित्सा अधिकारियों द्वारा प्रत्येक कार्यक्रम की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। बैठक में डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा ने नियत सेवा दिवसों की गुणवत्ता बनाए रखते हुए अधिकाधिक योग्य दंपतियों को स्थाई एवं अस्थाई साधनों से जोड़ने, दो बच्चों पर नसबंदी बढ़ाने, अंतरा, छाया जैसे नए विकल्पों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए और एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान की प्रगति समीक्षा की। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश जनागल ने एएनसी, डिलीवरी, टीकाकरण, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जैसे मातृ शिशु स्वास्थ्य विषयों की समीक्षा करते हुए चिकित्सा अधिकारी व ब्लॉक सीएमओ स्तर पर नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, आयुष्मान ई केवाईसी, कार्ड वितरण, आभा आईडी निर्माण, 75/25 कार्यक्रम, एनसीडी स्क्रीनिंग, डेंगू नियंत्रण तथा रैन बसेरे के नियमित निरीक्षण जैसे विषयों पर प्रकाश डाला और शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए। जिला टीबी अधिकारी डॉ सी एस मोदी ने मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, टीबी स्क्रीनिंग, निक्षय पोषण योजना तथा सिलिकोसिस को लेकर चर्चा की। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुशील कुमार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर पोर्टल, एचएफआर, एचपीआर पोर्टल पर नियमित इंद्राज तथा मिशन कर्मयोगी में समस्त अधिकारियों व कार्मिकों के जुड़ने को लेकर मंथन किया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ अनुरोध तिवारी ने बीकानेर जिले के गावी जिलों में शामिल होने को लेकर विशेष प्रयास द्वारा नियमित टीकाकरण में सुधार की बात रखी। बैठक में एसडीएम जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष, पीबीएम अस्पताल के प्रतिनिधि डॉ गौरी शंकर जोशी, डॉ नवल किशोर गुप्ता, डॉ सुनील बोथरा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक सीएमओ, ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी तथा विभिन्न सीएचसी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
इसी के साथ जिला गुणवत्ता आश्वासन समिति की बैठक आयोजित करते हुए अधिकाधिक अस्पतालों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत सर्टिफाई करवाने को लेकर मंथन किया गया।

निशुल्क दवा योजना में 32 महीनो से लगातार पहले स्थान पर बीकानेर
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के क्रियान्वयन में बीकानेर जिला लगातार 32 महीनो से पूरे राज्य में पहले स्थान पर बना हुआ है। इसके लिए सीईओ जिला परिषद श्री सोहनलाल ने योजना प्रभारी डॉ नवल गुप्ता व चिकित्सा अधिकारियों को बधाई दी। जिले में प्रथम स्थान पर रहने पर जिला टीबी क्लीनिक के लिए शहरी क्षेत्र प्रभारी डॉ मनोज गुप्ता को, दूसरे स्थान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेरेरा के लिए ब्लॉक सीएमओ डॉ रमेश गुप्ता को, तथा तीसरे स्थान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पांचू के लिए डॉ रविंद्र तथा ब्लॉक सीएमओ डॉ कैलाश गहलोत को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

Author