Trending Now







बीकानेर,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के प्रयासों से नापासर नगर पालिका में करीब एक करोड़ 30 लाख रुपए की लागत के पेयजल आपूर्ति और सड़क निर्माण के कार्य करवाए जाएंगे। गोदारा ने बताया कि नापासर में हैड वर्क वन ओर हैड वर्क टू के पास दो नए ट्यूबवेल निर्माण की स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया कि हैड वर्क वन के पास ट्यूबवेल निर्माण के लिए 44 लाख 99 हजार तथा हैड वर्क 2 के पास ट्यूबवेल निर्माण के लिए 44 लाख 50 हजार रुपए व्यय किए जाएंगे। इन ट्यूबवेल्स के निर्मित होने से कस्बे वासियों को निर्बाध पेयजलापूर्ति हो सकेगी। लंबे समय से कस्बे वासियों द्वारा पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के लिए इन ट्यूबवेल की मांग की जा रही थी। इसके मध्य नजर प्राथमिकता से ये स्वीकृतियां जारी करवाई गई हैं। गोदारा ने बताया कि नापासर कस्बे की सड़क निर्माण के लिए 40 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इस सड़क के बनने से कस्बे वासियों को आवागमन में आसानी हो सकेगी। गोदारा ने कहा कि नापासर नगर पालिका के विकास हेतु विद्युत , पेयजल आपूर्ति और नई सड़कों का निर्माण तथा आवश्यकता अनुसार सड़कों के नवीनीकरण के लिए नियमित रूप से स्वीकृतियां करवाई जा रही है। आगे भी आवश्यकता अनुसार नई विकास कार्य स्वीकृत करवाएं जाएंगे। इन कार्यों में संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार शहरी निकायों के ढांचे को विकसित करने के लिए नियमित रूप से स्वीकृतियां जारी कर रही हैं। कस्बेवासियों ने इन विकास कार्यों के लिए खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री का आभार व्यक्त किया।

Author