बीकानेर,लूणकरणसर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत कर सरकार द्वारा उप जिला अस्पताल की घोषणा के साथ ही नवीन भवन की कवायद भी शुरू की जाएगी वर्तमान स्वास्थ्य केंद्र आबादी के हिसाब से अनुकूल जगह पर बना हुआ है जहां मरीज अपना उपचार अच्छी तरह करवा रहैं है वास्तविक स्थिति से अवगत करवाते हुए बताया कि लूणकरणसर नेशनल हाईवे नंबर 62 के एक तरफ बसा हुआ है यानी की संपूर्ण आबादी हाईवे के एक तरफ है वही वर्तमान में उप जिला स्वास्थ्य केंद्र बनाने की चर्चा आबादी के ठीक विपरीत दिशा अभी हाईवे के दूसरी तरफ की चल रही है चर्चा वाले स्थान पर अस्पताल बनाया जाता है तो संपूर्ण आबादी के लिए कई परेशानियां सामने आकर खड़ी हो जाएगी जिनमें से मुख्य परेशानी तो आमजन का कई किलोमीटर से आकर हाईवे को पार करना है इससे दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहेगी आगामी समय में अगर ओवर ब्रिज का निर्माण होता है तो ये और भी तकलीफ देह हो जाएगी हाइवे पर हॉस्पिटल के पीछे ट्रॉमा सेंटर का लॉजिक जुड़ा हो सकता है पर ग्रामीण इलाके के हजारों लोगों को दूरी के हिसाब से 4 – 5 किलोमीटर की दूरी हो जाएगी और चिकित्सा सुविधाये उनसे अत्यधिक दूर हो जाएगी वर्तमान स्वास्थ्य केंद्र अनुकूल जगह पर बना है।
कहां बनाई जा सकती है अस्पताल
वर्तमान में जिस जगह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित किया जा रहा है वहां और उसके आसपास जमीन पर्याप्त है एक पुरातन स्कूल की रिक्त जमीन, विशाल कैम्पस में डॉक्टर्स क्वाटर एवं पुरानी स्कूल जिस जगह पर पूर्व में सरकार द्वारा निर्मित विशाल भवन जो उप जिला अस्पताल में जगह की पूर्ति को सम्भव बनाते हैं जिस पर सही तरीके से मंथन करके अस्पताल को विस्तार दिया जा सकता है इससे लूणकरणसर की हजारों की आबादी को हाईवे पार करने की परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा व वर्तमान जगह पर ही चिकित्सा सुविधाओं को उप जिला अस्पताल के रूप में अमली जामा पहनाया जाने से इसी स्थान पर चिकित्सा सुविधाओं का लाभ निरंतर मिलता रहेगा ।
पुन निर्माण में लगाए जाने वाले सरकार के करोड़ों रु की बचत भी की जा सकती है वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार एक और आबादी का घनत्व है तो दूसरी तरफ नेशनल हाईवे 62 है जहां पर आबादी नगण्य है दूसरी और कस्बे के कुम्हाना बास में पूर्व में गांवों के लिए छोड़ी गई भूमि जो कि करीब 8 बीघा है भूमि रिक्त पड़ी है वहां भी मौका मुआयना करवाया जा सकता है भूमि के पास ग्रामीण परिवेश आबादी भी शामिल है वर्तमान परिस्थितियों का अवलोकन करवाकर जनता के हित में आवश्यक निर्णय जाने से आम जन को अनेक दुविधाओं से बचाते हुए वर्तमान स्थान पर ही उप जिला अस्पताल को सुचारु रुप से चलाए जाने का आग्रह संकल्प से सिद्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नव भारत निर्माण महाभियान के संभाग संयोजक रहे श्रेयांस बैद ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से मांग की है ।