Trending Now







बीकानेर,शिक्षक संघ एलिमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) की बीकानेर जिला कार्यकारणी की बैठक कर्मचारी मैदान में प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संगठन के जिलाध्यक्ष सीता राम डूडी ने बताया कि बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पद पर सत्र 2021-22 एवं 22-23 की पदोन्नति करने पर शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए इन सत्रों की रिव्यू डीपीसी कर आगामी दो बकाया सत्र 2023-24 व 24-25 की नियमित पदोन्नति शीघ्र ही करवाने की मांग की गई । वर्तमान सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद भी पारदर्शी व स्थाई शिक्षक स्थानांतरण नीति जारी नहीं करने पर पदाधिकारियों ने सरकार के प्रति रोष भी व्यक्त किया। बैठक में अतिरिक्त विषय के साथ स्नातक करने वाले तृतीय वेतन श्रंखला अध्यापकों को वरिष्ठ अध्यापक पद की पदोन्नति के लिए पात्र मानते हुए बकाया वर्षों की पदोन्नति करने,नव क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में व्याख्याता के पदों की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने,प्रबोधक व शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने व शिक्षक सम्मान समारोह में राज्य भर के सभी आवेदनों के नंबर ऑनलाइन करने की मांग भी राज्य सरकार से की गई। संगठन की कुछ मांगे राज्य सरकार द्वारा पूरी की गई,उसके लिए संगठन ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर व कैबिनेट मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा का आभार व्यक्त किया। संगठन के जिला महामंत्री पवन शर्मा व जिला प्रवक्ता अविनाश आशिया ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षकों की बकाया मांगों को लेकर संगठन का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही शिक्षा मंत्री, कैबिनेट मंत्री डॉ.मीणा सहित विभाग के उच्च अधिकारियों से भेंट कर ज्ञापन देगा। बैठक में शिक्षकों की अन्य मांगों व समस्याओं पर चर्चा की गई एवं संगठनात्मक मुद्दों को लेकर विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए। संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर बिश्नोई ने सभी पदाधिकारियों से संगठन की मजबूती के लिए अधिक से अधिक प्रवास करने की बात कही। बैठक में 17-18 जनवरी को बीकानेर में आयोजित प्रांतीय शैक्षिक अधिवेशन की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक के बाद में अतिरिक्त जिला कलक्टर सिटी रमेश देव को ज्ञापन देकर प्रतियोगी परीक्षाओं में शिक्षकों की ड्यूटी संबंधित समस्याओं सहित बकाया भुगतान दिलवाने की मांग की गई।जिस पर उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया। ज्ञापन देने व जिला स्तरीय बैठक में प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर बिश्नोई,जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी,जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा,जिला महामंत्री पवन शर्मा,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव,जिला प्रवक्ता अविनाश आशिया,जिला प्रतिनिधि पवन कुमार,बीकानेर ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल आचार्य,नोखा ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कड़वासरा,पुनाराम बिश्नोई आदि उपस्थित रहें।

Author