
बीकानेर,सादुलगंज रोटरी सर्किल पर स्थित बंसल ग्रुप के नये प्रतिष्ठान बंसल बाजार का शुभारम्भ बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के आतिथ्य में श्रीमति शकुंतला देवी बंसल के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्धारका प्रसाद पचीसिया,विनोद गोयल व नरेश मित्तल,अखिलेश प्रताप सिंह आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए। ग्रुप के निदेशक सुशील बंसल ने बताया कि स्टोर पर ग्रॉसरी क्रोकेरी,स्कूल बैग, खिलौने, कॉस्मेटिक आइटम व सभी प्रकार के घरेलू आवश्यकता के सामान एक ही स्थान पर उपलब्ध रहेंगे।