Trending Now







बीकानेर,कर्मचारी भविष्य निधि जिला कार्यालय बीकानेर द्वारा बीकानेर जिला उद्योग संघ में नियोक्ता व कर्मचारियों के मध्य संवाद का आयोजन किया गया | संवाद के दौरान सामाजिक सुरक्षा सहायक किशोर गहलोत द्वारा नियोक्ताओं व श्रमिकों की समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया गया | कर्मचारी भविष्य निधि जिला कार्यालय बीकानेर के प्रवर्तन अधिकारी रामधन मीणा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा नियोक्ता व श्रमिकों के हित में नई ईएलआई योजना जारी की गई है जिसके तहत अगस्त 2024 से नियुक्ति पाने वाले श्रमिकों के खातों में 15000 रूपये 3 किश्तों के माध्यम से श्रमिकों के खाते में सीधे जमा करवाई जायेगी | साथ ही एक अन्य स्कीम के तहत नियोक्ताओं को नए कर्मचारी जोड़ने पर भारत सरकार द्वारा आगामी 4 वर्ष के लिए नियोक्ता व कर्मचारी को 12-12 प्रतिशत की दर से अंशदान का भुगतान किया जाएगा | इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, पूर्व प्रवर्तन अधिकारी संतोष कुमार मीणा, दिलीप रंगा, राजाराम सारडा, निर्मल पारख आदि उपस्थित हुए |

Author