Trending Now







बीकानेर,शुक्रवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ के एन एच 11 पर हुए एक भयावह हादसे ने सुनने, देखने और जानने वालों की रूह कंपा दी। हादसा इतना भयावह था कि एक मृतक का सिर धड़क से अलग हो गया। वहीं दूसरे का सिर अलग होने के साथ साथ धड़ भी टुकड़े टुकड़े हो गया।

एएसआई रविन्द्र सिंह ने बताया कि हादसा बिग्गाबास, रामसरा बस स्टैंड के पास हाइवे पर हुआ। जहां जयपुर की तरफ से आ रहा कैंटर सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गया। भिड़ंत इतनी अधिक तेज थी कि कैंटर के भी दो टुकड़े हो गए। दुर्घटना में ट्रेलर नंबर आरजे 7 जीसी 4721 का चालक बाड़मेर निवासी ईशाक खान गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं कैंटर नंबर आरजे 4 जीसी 5842 के चालक व खलासी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान हीरानगर, गुड़ामालानी, सिणगिरी निवासी 25 वर्षीय मांगीलाल पुत्र दल्लाराम जाट व लाखासर, चौहटन, बाड़मेर निवासी 22 वर्षीय धर्माराम पुत्र प्रभु राम जाट के रूप में हुई।

एएसआई रविन्द्र सिंह ने बताया कि मांगीलाल का सिर धड़ से अलग हो गया। सिर अलग होकर गाड़ी में चिपक गया। वहीं धर्माराम का सिर अलग होने के साथ साथ धड़ भी टुकड़े टुकड़े हो गया। प्रथमदृष्टया माना जा रहा है कि कैंटर चालक को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ। जिस तरह से दोनों वाहन भिड़े, उससे यह माना जा रहा है कि दोनों ओवरस्पीड में भी थे।

Author