बीकानेर,लूणकरणसर,लूणकरणसर से सेवा कार्यों में तत्पर दलिया गौ सेवा समिति एवं भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के मानद प्रतिनिधि श्रेयांस बैद के संयुक्त तत्वावधान में किसी ट्रक के चपेट में आई निराश्रित ऊंटनी को एनिमल एंबुलेंस १९६२ से उपचार करवाकर जोधपुर इलाज के भेजा गया ।
यहां ये गौरतलब है कि ऊंट के संरक्षण एवं उसके रखरखाव के लिए सरकारी स्तर पर व्यवस्थाओं में कमी नजर आती है जबकि ऊंट को राज्य पशु का दर्जा प्राप्त है
दलिया गौ सेवा समिति द्वारा स्वयं खर्चा वहन कर घायल ऊंटनी को उपचार के लिए वाहन से जोधपुर इलाज कराने हेतु भेजा गया।