Trending Now







बीकानेर,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न संविधान निर्माता प्रथम कानून मंत्री डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बारे में गलत बयान देने पर जिला कलेक्टर के मार्फत राष्ट्रपति को बहुजन समाज पार्टी की ओर से नारेबाजी करने के बाद ज्ञापन भेजा गया।  जिला अध्यक्ष पवन कुमार ओझा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी के आदेश पर ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर जिला कलेक्टर पर उपस्थित आमजन बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बहुजन समाज पार्टी के बीकानेर जिला प्रभारी अत्ताउल्ला ने नारे लगाने के बाद कार्यकर्ताओं से कहा कि भारत का कानून ना गीता से चलता है, ना कुरान से चलता है, ना बाइबल से चलता है। भारत का कानून बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के बने हुए संविधान से चलता है। बीजेपी दलित मुस्लिम समाज की घाेर विरोधी है। कांग्रेस पार्टी भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की घोर विरोधी है। अताउल्ला ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि कांग्रेस के कभी चार आने के मेंबर मत बनना यह जलता हुआ घर है, कांग्रेस पार्टी में दलित, मुस्लिम समाज को हमेशा ठगा गया है। मुस्लिम समाज इस देश के हुक्मरान थे, आज मुसलमान की हालत दलित से ज्यादा खराब है। बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष पवन कुमार ओझा ने कहा केंद्रीय मंत्री अमित शाह जी माफी मांगे या अपने पद से इस्तीफा दे नहीं तो राजस्थान प्रदेश में बहुत बडा आंदोलन होगा। कोई भी पार्टी कांग्रेस, बीजेपी, इस मुगालते में ना रहे कि ब्राह्मण समाज बीजेपी या कांग्रेस के साथ खड़ा होगा। इस बार ब्राह्मण समाज बहुजन समाज पार्टी के साथ खड़ा होगा। इस मौके पर मनोज श्री देव जिला महासचिव, अनिल लीलड़, मोहनलाल जोया, भैराराम, बंशीलाल प्रजापत, नथमल गेदर, अनिल बारूपाल, भरत, पेंटर मनोज, चदल, नरेंद्र बारूपाल, मनोज बारूपाल, खेताराम मेघवाल, घनश्याम हटीला आदि मौजूद थे।

Author