बीकानेर,जैन गर्ल्स पी जी कॉलेज में आज सांस्कृतिक और खेल सप्ताह के आखिरी दिन कुछ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एकल तथा समुह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे एकल नृत्य में भूमिका सोनी ने प्रथम कुमकुम ने द्वितीय और रिद्धिमा आचार्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं समुह नृत्य में झमकुड़ी ग्रुप पहले नंबर पर मनीषा ग्रुप दूसरे नंबर पर और अंशिका एन्ड ग्रुप तीसरे नंबर पर रही आज ही सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम भी जारी किया गया जिसमें मनीषा सोलंकी और कुसुम कंसारा ने प्रथम सुशीला जाखड़ ने दूसरा और ज्योति दैया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
आज की प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को संस्था के सचिव सीए माणकचन्द कोचर ने पुरस्कृत किया।
उन्होंने छात्राओं को अपने सम्बोधन में कहा कि संस्कृति से जुड़े रहने से ही संस्कार विकसित होते है प्राचार्य महोदया ने छात्रात्रों को सांस्कृतिक और खेल सप्ताह में इस प्रकार से भाग लेने के लिए अभिप्रेरित किया और आगे भी ऐसे ही जोश और उत्साह के साथ पढ़ाई के साथ-साथ खेलकुद में भी बराबर भाग लेने की बात कही।
खेल प्रभारी डॉ. राजेंद्र जोशी ने सभी छात्राओं को नववर्ष की शुभकामनायें देते हुए शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होने की बात कही।