बीकानेर,आज दुलाराम पुत्र सुरजाराम ज्याणी गांव कतरियासर वालों ने 21000/- हजार रूपये का चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास, तिलक नगर बीकानेर मे सोलर सिस्टम एवं मीठे पानी का ट्यूबवेल लगाने के लिए आर्थिक सहयोग के रूप मे संस्था के कोषाध्यक्ष मनफुल भादू, प्रभुदयाल डूडी साब को चैक सुपुर्द किया इस राशि से जाट समाज कि बेटियों के लिए छात्रावास मे 100 किलोवाट का सोलर सिस्टम व एक नया ट्यूबवेल लगाया जा रहा है जिससे बिजली व पानी कि समस्या हमेशा के लिए छात्रावास से दूर हो जाएगी ! इस सहायता के लिए समाज आपको जाट समाज हमेशा याद करेगा
जाट समाज कि इस संस्था व समाज कि बेटियों के लिए छात्रावास मे अन्य सभी तरह कि सुविधाओं के लिए समाज के हर एक समाज सेवी व भामाशाह का योगदान व जुड़ाव जरूरी है तभी ये संस्था प्रगति करेगी तथा सभी के सहयोग से बेटियों को बेतरीन से बेतरीन सुविधाएँ मुहैया करवाई जा सकेगी! बहुत बहुत आभार ज्याणी परिवार का आप जाट समाज के देवतुल्य भामाशाह है