Trending Now







बीकानेर,रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन द्वारा मंगलवार को सादुलगंज एवं जेल वेल स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा राजीव नगर स्थित राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए।
सादुलगंज स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा जरूरतमंद बच्चों को सहायता उपलब्ध करवाना सामाजिक सरोकार का मह्त्वपूर्ण है। इससे दूसरी संस्थाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।
रोटरी क्लब मिड टाउन के अध्यक्ष गिरिराज जोशी ने संस्थान के कार्यक्रमों की जानकारी दी और आगे भी हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। शाला प्राचार्य विमला सोनी ने संस्था को धन्यवाद पत्र दिया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार और बच्चों को सह-शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाने में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। शारीरिक शिक्षक राजेंद्र व्यास ने कार्यक्रम का संचालन किया और आभार जताया। कार्यक्रम मे ऋषि आचार्य, घनश्याम रामावत, शांति आचार्य, सरिता पिंजानी, लीलावती सोलंकी आदि मौजूद रहे।

Author