Trending Now







बीकानेर/जयपुर,प्रदेश में सीजन की पहली मावठ कल से संभव है। एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कई संभागों में बारिश और ओले गिरने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। पहला पश्चिमी विक्षोभ 23 दिसंबर को सक्रिय होगा। इसके असर से 24 से बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में बारिश हो सकती है। दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 26 से 27 दिसंबर तक सक्रिय रहेगा। इसका असर जयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में रहेगा। यहां मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है। इससे पहले रविवार को पूर्वी हवाओं का प्रभाव रहा। ऐसे में एक ही दिन में अधिकांश शहरों का तापमान 2 से 5 डिग्री तक बढ़ गया।

कहां कितना पारा

करौली 4.5

फतेहपुर 5.4

चूरू 6.6

अलवर 6.6

माउंट आबू 7.0

जयपुर 12.4

सीकर में रात का पारा 5 डिग्री तक बढ़ा : सीकर में रात का पारा 5.5 डिग्री उछला। यहां तापमान 10.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जयपुर में 3.0 डिग्री उछाल के साथ 12.4, सिरोही में 5.2 के उछाल के साथ 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

Author